गजेन्द्र सिंह चौहान
पुरोला- उत्तरकाशी , बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 132 वां जन्मदिन देशभर में धूमधाम से मनाया गया । पुरोला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अम्बेडकर विचार मंच ने इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
पुरोला में हर वर्ष अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान में बाबासाहेब की जयंती धूमधाम से मनाई जाती रही हैं । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरोला, मोरी, नौगांव व बड़कोट से बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते आये हैं । हर वर्ष अम्बेडकर जयंती पर तहसील प्रांगण पुरोला में भव्य कार्यक्रम आयोजित होता आया है ।
इस बार कतिपय कारणों से कार्यक्रम स्थल को तहसील प्रांगण के स्थान पर खेल मैदान में रखा गया । खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने नगर पंचायत द्वारा एक वर्ष पूर्व बने पार्क का अम्बेडकर पार्क नामकरण करने पर उद्धघाटन किया । उद्धघाटन व प्रस्तावित अम्बेडकर पुस्तकालय का अनावरण होने के तदुपरांत वक्ताओं ने बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।
अभी वक्ताओं के अभिभाषण चल ही रहे थे कि मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल अचानक कार्यक्रम स्थल से उठ कर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस चले गए । विधायक के इस तरह से सभास्थल से चले जाने के बारे में कोई भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है ओर न ही आयोजको ने इस पर कोई जानकारी दी है

0 टिप्पणियाँ