जखोल विशू मेले के अंतिम दिवस हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज व माता मंगला का क्षेत्र के जनमानस ने किया भव्य स्वागत । करोड़ों की लागत से हो रहे सोमेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास ।

  जखोल विशुमेले के आखिरी दिन  प्रसिद्ध समाजसेवी व हँस फाउंडेशन के संस्थापक भोलेजी महाराज एव  माता मंगला ने की शिरकत । 


माता  मंगला ने इस मौके पर करोड़ो की लागत से तैयार हो रहर पौराणिक जखोल सोमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति व हँस फाउंडेशन के कार्यकर्ता  एडवोकेट किशन सिंह रावत द्वारा माता  मंगला  एव  भोले जी महाराज  का भव्य स्वागत किया गया। माता  मंगला एव  भोले जी महाराज के आशीष से  सेवा भी सम्मान भी की टीम द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।


क्षेत्रवासियों ने हँस फाउंडेशन द्वारा किएगए उल्लेखनीय कार्यों के लिए माता  मंगला का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट किशन सिंह रावत, मंदिर समिति के अध्यक्ष जनक सिंह रावत महासचिव गुलाब सिंह रावत स्याना अकबर सिंह रावत पूर्व प्रधान हाकम सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह ग्राम प्रधान विनोद कुमार रामलाल सिलदार सिंह रावत जिला प्रचारक विजयपाल रावत हँसलोक सेवक सूरत सिंह रावत व हँस कल्चरल सेंटर के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा जी व योगे सुंदरियाल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ