सुभाष रावत को मिली देहरादून जिला आईटी संयोजक ( ग्रामीण) की जिम्मेदारी । भाजपा प्रदेश सयोजक आईटी विभाग अजित नेगी ने समस्त जिलों के सयोजक व सह संयोजक की सूची की जारी

 देहरादून, भाजपा  में बतौर सोशल मीडिया प्रभारी के रुप में  कार्यकर्ता की भूमिका निभाने वाले एवं केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी गांव क्षेत्र एवं हर जरूरत मंद तक पहुंचाने वाले सुभाष रावत को देहरादून जिला आईटी संयोजक ( ग्रामीण) बनाया गया है । 


प्रदेश सयोजक आईटी विभाग अजित नेगी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश आईटी एवम सोसल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति से पार्टी के जिला सयोजक एवम सह संयोजक मनोनीत किये हैं ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ