गजेन्द्र सिंह चौहान
पुरोला-उत्तरकाशी, बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती को धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर खेल मैदान पुरोला में आयोजित कार्यक्रम में बाबासाहेब की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गजें ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबासाहेब के सिद्धांतों व विचारों पर चलने का आह्वान किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक एवं बुद्धिजीवी जिया लाल चौधरी ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्ष व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि विपरित परिस्थितियों के बावजूद बाबासाहेब ने पीएचडी सहित देश विदेश के शिक्षा संस्थानों से 8 डिग्रियां हासिल की । उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने शिक्षीत व शक्षम व संगठित रहने का नारा दिया था ।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कड़ी मेहनत करके जो शिक्षा प्राप्त की थी उसी का प्रतिफल है भारत का संविधान जो विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है ।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने केवल स्कूल व कालेजों की शिक्षा ही प्राप्त नही की थी अपितु समाज के हर वर्ग का दुखदर्द भी जाना । उन्होंने कहा कि एक शिक्षीत व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र को सही दिशा दे सकता है व हम सबको बाबासाहेब के बताए रास्ते पर चलकर राष्ट्र निर्माण करना है ।
इस अवसर पर पेयजल निगम में कार्यरत अभियंता परविनराज ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से खोले जा रहे पुस्तकालय हेतु 51 हजार रुपये नगद राशि की सहायता प्रदान की ।
इस अवसर पर धर्मलाल धोरीयल, आशीष मेगवाल,अमर लाल बत्रा, बिहारी लाल शाह, रजनी शाह, भरत लाल, विजय, रबिन्द्र असवाल, मदन लाल अग्रवाल, मोहन बडोनी, राजेंद्र उनियाल आदि उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ