पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने ली पुलिस पेंशनर्स की बैठक, जानी कुशलक्षेम

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद के पुलिस पेंशनर्स व शहीद/मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी कुशलक्षेम जानी गई। सभी की पारिवारिक/व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर समास्याओं के शत्-प्रतिशत निवारण हेतु आश्वस्त  किया गया।


 सभी पेंशनर्स एवं आश्रितों को सम्बोधित करते हुये एस0पी0 सर् द्वारा बताया गया कि आप सभी लोग पुलिस परिवार का एक अभिन्न अंग हैं, यदि निकट भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की समस्या या पुलिस सहायता की जरुरत हो तो शेयर जरुर करें, आपकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जायेगा। इस दौरान उनके द्वारा सभी पेंशनर्स से अवैध नशे, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था व अन्य जरुरी फीडबैक लिये गये। सभी को  नशे व सामाजिक कुरितियों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम "उदयन" में सहयोग करने तथा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर- 7455991223 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई।


           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ