गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पूर्व में विलोपित हुई 16 योजनाओं में से 2 को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया ।
बुधवार को न
गर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी नगर पंचायत कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री धामी के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पुरोला की पूर्व में विलोपित हुई 16 योजनाओं में से 2 को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है । उन्होंने कहा कि उक्त सभी योजनाएं मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई घोषणाओं के परिपेक्ष्य में बनाई गई थी व जिनपर कतिपय कारणों से रोक लगा दी गई थी । उन्होंने 2 योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए विलोपित सभी योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की ।
उन्होंने क्षेत्रीय नेताओं व बुद्विजीवियों से विकास के मुद्दों पर एकजुट होकर काम करने की अपील की एवम पुरोला को विकसित व आधुनिक नगर बनाने के लिए सबके सहयोग की अपील की ।
0 टिप्पणियाँ