पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों/वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वाद सं0 187/2019, धारा 03 लोक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी अब्दुल अजीज पुत्र मकबूल हुसैन निवासी ग्राम डांडोड, तह0 बुद्द्ल जिला राजौरी जम्मू एंड कश्मीर को J&K से गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ए0एस0आई0 युद्धवीर सिंह , कानि0 कैलाश चौहान व कानि0 मामलेश रावत शामिल रहे ।

0 टिप्पणियाँ