गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन । आक्रोशित कांग्रेसी अडानी को दिए लोन की कर रहे हैं मांग ।
सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान के नेतृत्व में एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई की स्थानीय शाखा पर अडानी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एसबीआई व एलआईसी में जमा आम आदमी की मेहनत की कमाई को गलत तरीके से अडानी ग्रुप में लगाया गया है । उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओं की मेहनत की कमाई को एसबीआई अडानी ग्रुप को लोन के रूप में देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रही है।
जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि अडानी ग्रुप को आवंटित लोन की सीबीआई से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि एक तरफ आम आदमी को एसबीआई से लोन नही मिलता है दूसरी तरफ उनकी मेहनत की जमा पूंजी को बैंक अडानी को दे देती है, जिसमें पहली नजर में ही बड़ा खेल नजर आता है । उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप को दिए गए लोन की सीबीआई जॉच होने तक कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी व आम आदमी को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
प्रदर्शन करने वालों में बरिष्ठ कांग्रेस नेता बिहारी लाल शाह, पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, नगर अध्यक्ष कबिन्द्र असवाल, उपि शर्मा, जयेन्द्र राणा, ओपी रावत, भारत बडोनी, नारायणी चौहान, सुलोचना, रेखा नोटियाल जोशी, अंकित पंवार, गंगा सिंह रावत, जयेन्द्र रावत, अंबिका, निर्मला शाह आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ