सेवा भारती द्वारा संचालित संस्कार केंद्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ट्रेकसूट व कापी पेंसिल का वितरण

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 सेवा भारती द्वारा पुरोला नगर में संचालित  डाक्टर भीमराव अम्बेडकर बाल संस्कार केन्द्र वार्ड नंबर 5 व  महात्मा गांधी बाल संस्कार केन्द्र वार्ड नंबर 7 छिबाला में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चो में ट्रेक सूट व अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया । 


इस अवसर पर इन्द्र सिंह नेगी देहरादून विभाग अध्यक्ष सेवा भारती, देवराज  टिहरी देहरादून के विभाग संगठन मंत्री, लोकेश बडोनी मधुर सह विभाग मंत्री, जिला अध्यक्ष सेवा भारती  शांति प्रसाद सेमवाल, जिला मंत्री आलोक विजल्वाण, युवा समाज सेवी लोकेश उनियाल द्वारा केन्द्रों पर ट्रेकसूट, कापी पेंसिल वितरण कियें गयें ।


 बच्चों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओंने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है व अच्छे संस्कारो से राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है । विभाग संगठन मंत्री देवराज ने कहा  कि सेवा भारती का मूल मंत्र है नर सेवा नारायण सेवा है । शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार सेवा के माध्यम से जगाने का कार्य कर रही है, आचार्य लोकेश बडोनी ने कहा सेवा भारती शोषित पीड़ित वंचित अपेक्षित लोगों के बीच समरसता का भाव जगाने का कार्य कर रही है, आचार्य मधुर जी ने सेवा भारती के सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । 

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष  शान्ति प्रसाद सेमवाल  ने सभी का आभार व्यक्त किया, शिक्षिका मीना सेमवाल व मातृमण्डल की कार्यकर्ती  सविता,  स्नैहा, देविन्दी आदी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ