वारण्टी गिरफ्तार । दोबाटा से एक वारंटी की गिरफ्तारी ।



 पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों/वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बडकोट पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय, न्यायिक मजिस्ट्रेट बडकोट से प्राप्त वारंण्ट वाद सं0 46/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी उदय सिंह पुत्र  सूरत सिंह निवासी सरनौल, थाना बडकोट उत्तरकाशी को आज स्थान दोबाटा, बडकोट से गिरफ्तार किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।



गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में  ए0एस0आई0 कान्तिराम जोशी व कानि0 राजेश कुमार सामिल रहे ।


              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ