नारी शक्ति का प्रतीक नवरात्रों के त्यौहार पर मंदिरों में पूजा अर्चना कर श्रद्धालु कर रहे देवी भगवती के दर्शन

 उत्तरकाशी 22 मार्च 2023 

      चैत्र नवरात्रि/श्री राम नवमी के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बुधवार प्रातः शक्ति मंदिर में  मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। तथा जनपद की खुशहाली की कामना की। 



        जनपद में विशेष प्रमुख देवी मंदिरों,शक्ति पीठों में मातृत्व शक्ति के सामर्थ्य एवं शक्ति का प्रतीक नवरात्रों के अवसर पर नारी शक्ति उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही कुटेटी देवी मंदिर, शक्ति मंदिर,काली मंदिर, रेणुका मंदिर,मां गंगा मंदिर मुखबा,मां यमुना मंदिर खरसाली एवं दुर्गा मंदिर पुरोला,चंदोमति माता मंदिर मल्ला पाहि,भगवती मंदिर रैथल,भगवती मंदिर व देविका मंदिर बड़कोट में भक्तों की भीड़ रही तथा पूजा अर्चना की गई। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा प्रमुख देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तमी, रामचरितमानस, देवी गायन, देवी जागरण आदि पाठ आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी आज से शुरूआत हो गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ