सोमवार को यमुना मैया के प्राक्टय दिवस पर खरसाडी स्तिथ शीतकालीन यमुना मैया मन्दिर परिसर में पुरोहित समाज की बैठक व विशेष पूजा अर्चना की गई ।
पुरोहित समाज ने सभी जन्ममस को चैत्र शुक्ल षष्ठी माँ यमुना के प्राकट्य दिवस श्री यमुना जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं अनंत मंगलमयी शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर चारधाम यात्रा के प्रथम धाम श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि सुनिश्चित की गई है । यमनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल 2023 को शुभ मुहूर्त में खोले जाएंगे, इस अवसर पर यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल , उपाध्यक्ष राज स्वरूप उनियाल , सहसचिव विपिन उनियाल , पंच पंडा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल , पूर्व सचिव कीर्तेश्वर उनियाल , शीतकालीन पुजारी ब्रह्मानंद उनियाल
व तीर्थ पुरोहितों उपस्थिति रहे ।

0 टिप्पणियाँ