कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार युवक पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत



 पुलिस अधीक्षक  उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में Drugs Free Devbhoomi-2025 के तहत कार्यवाही करते हुये कल  रात्रि को थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान सल्ला जाने वाले झूला पुल, मोरी के पास से एक व्यक्ति रविन्द्र सिंह चौहान  ग्राम सल्ला थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-40 वर्ष को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।



गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कानि0 सुनील जयाडा, होमगार्ड- अनिल सिंह सामिल रहे ।



        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ