गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
विकास खण्ड मोरी के ग्राम पंचायत देवजानी के ग्राम कुमनाई में आज सुबह हुई आगजनी की घटना में एक तीन मंजिला मकान जलकर राख । ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते तीन कोठारों को उखाड़ कर आग को फैलने से रोका । घर मे रखा हुआ कीमती सामान, आभूषण, नगदी , खाद्य सामग्री , कपड़े व जरूरी कागजात अग्निकांड की भेंट चढ़े ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 9 बजे प्रताप सिंह पुत्र महिमा सिंह,विदेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह का तीन मंजिला मकान व अन्न रखने के कोठार में अचानक आग लग गई । आग की भयानकता को देखते हुए ग्रामीणों ने शैला देवी पत्नी जयराम सिंह,जयपाल सिंह पुत्र हुकम सिंह के तीन कोठारों को उखाड कर आग को फैलने से रोका व आग पर काबू किया
अग्निकांड की सूचना मिलते ही नायव तहसीलदार जे0 एस0 रावत,पटवारी सोहन पलियाल राजस्व की टीम व एसडीआरएफ टीम ने मौकि पर पहुंची
। ग्राम प्रधान देवजानी बबिता चौहान ने बताया कि अग्निकांड में पीड़ित परिवार का घर मे रखा सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया है व पास के तीन कोठारों को उखाड़ने की वजह से उनमें रखा अन्न भी अग्निकांड की भेंट चढ़ है , उन्होंने पीड़ित परिवारों को उचित सहायता व अनुग्रह राशि देने की प्रसासन व सरकार से अपील की है ।
घटना स्थल पर जोगेंद्र सिंह चौहान,ग्राम प्रधान खेड़मी सुरेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह,सुरज सिंह,विजय सिंह,विनोद सिंह, आशाराम,SDRF मोरी की टीम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ