रसोई गैस की कीमतों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के खिलाफ सड़को पर आक्रोश । नाराज कांग्रेसियों ने सिलिंडर सहित प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

रसोई गैस की कीमतों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया । गुरुवार को पुरोला बाजार के मुख्य चौराहे पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कीमतों को वापस लेने की मांग की ।


प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालो में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिहारी लाल शाह, नगर अध्यक्ष कबिन्द्र असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, महिला मोर्चा नेता नारायणी चौहान, निर्मला, सुलोचना, अंबिका हरण, शीशपाल, हरकिशन सिंह काका, मनीता, जयेन्द्र रावत, अंकित पंवार, महेंद्र आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ