पिछले कुछ दिनों से हो रही बेबक्त कि बारिश किसी के लिए सकून ले के आई है तो किसी के लिए अत्यधिक परेशानिया ।
किसानों की मटर व गेंहू की फसल बर्बादी के कगार पर खड़ी है । किसान मटर को तोड़कर मंडी में पहुंचाने की तैयारी में थे कि ठीक येन वक्त पर बारिश होने से अब वर्षभर की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है ।
किसानों की इसी दुर्दशा को लेकर मशहूर व्यंग्यकार अंकित नौटियाल जो कि खुद एक किसान है ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर किसानों की दुर्दशा बयां की है ।
अंकित नौटियाल की फेसबुक वॉल पर कमेंट करते हुए चिंतक एवम समाजसेवी नागेंद्र बिष्ट ने लिखा " हरे मेहनत करने वालो को तो ईश्वर भी सताने में लगा हुआ है । ये तस्वीरे एक किसान के लिए झकझोर करने वाली है ।
0 टिप्पणियाँ