पुरोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल बनाये जाने का शासनादेश जारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा व जिला महामंत्री पवन नोटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 चुनावी घोषणा पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने पुरोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल में बदलने का शासनादेश जारी किया है । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधानसभा चुनाव के समय पुरोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस आशय की घोषणा की थी ।


भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा था उस वादे को उन्होंने पूरा कर दिया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा चुनाव के वक्त पुरोला में उप जिला अस्पताल व देहरादून में रंवाई जौनपुर निवास के निर्माण हेतु मुफ्त भूमि देने का वादा किया था । जो उन्होंने पूरा कर दिया, इसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त करते हैं ।

भाजपा जिला महामंत्री पवन नोटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त करते हुए समस्त रंवाई घाटी के लोगो को उप जिला अस्पताल की सौगात मिलने पर बधाई दी है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ