पिछले दिनों बडकोट तहसील के पिंडकी गांव में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित परिवारों को नगद आर्थिक सहायता पहुंचाने बाद सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार ने कहा कि जनसहयोग से हर कठिनाई को पार पाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से बून्द बून्द से घड़ा भरता है उसी तरह लोगो द्वारा दी गई थोड़ी- 2 राशि पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी राहत का काम करती है ।
उन्होंने कहा कि लोगो द्वारा जमा किये गए 1 लाख 88 हजार 204 रुपये की राशि को अग्निकांड पीड़ितों को देकर उन्हें अपार शांति के साथ अंतरात्मा में सुख की अनुभूति हुई है ।
उन्होंने समाज के हर वर्ग से अग्निकांड पीड़ितों की मदद को आगे आने की अपील करते हुए कहा कि हमारी थोड़ी सी मदद पीड़ित परिवारों को फिर से खड़ा होने में मददगार होगी ।
लिए लोगों के द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग राशि को पीड़ित परिवार को सौंपा , जिसकी कुल राशि 1लाख 88 हजार 204 रुपए थी।
0 टिप्पणियाँ