गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर रविवार को हुई पुलिस कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है । सोमवार को आक्रोशित कांग्रेसियों ने पुरोला बाजार के मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया ।
रविवार को राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ करने पहुंची पुलिस व उसके बाद घटे घटनाक्रम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है । दरसल पुलिस भारत जोड़ो यात्रा के समय महिलाओं के यौन शोषण को लेकर राहुल गांधी के बयान को लेकर उनसे पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंची थी ।
रविवार को राहुल गांधी के आवास पर पुलिस कार्यवाही को कांग्रेस कार्यकर्ता दमनकारी व लोकतंत्र के खिलाफ बता रहे हैं । पुलिस कार्यवाही के खिलाफ विरोध जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की । इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी ने कहा कि भाजपा इस तरह की कार्यवाही कर विपक्ष को खत्म करना चाहती है, लेकिन भारत की जनता उनका ये स्वप्न कभी भी पूरा नही होने देगी ।
पुतला दहन करने वालो में पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत, नगर अध्यक्ष कबिन्द्र असवाल, जिला महामंत्री दिनेश चौहान, उपि शर्मा, हरकिशन सिंह काका, कमलराम, सुदामा प्रसाद बिजल्वाण, यशवंत राणा, जयेन्द्र रावत आदि सम्मिलित रहे ।
0 टिप्पणियाँ