एक साल नई मिशाल कार्यक्रम के तहत तहसील प्रांगण पुरोला में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में टोंस वन प्रभाग पुरोला ने महिलाओं द्वारा पिलटू ( चीड़ की पत्तियों) व रिंगाल से बने चटाई, टोपी, मोबाइल स्टैंड व टोकरियां आदि विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किये ।

  गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

एक साल नई मिशाल कार्यक्रम में वक्ताओं ने गिनाई धामी सरकार की उपलब्धियां । पुरोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल बनाने का शासनादेश जारी होने पर धन्यवाद रैली निकाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार । 



 धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को तहसील प्रांगण पुरोला में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में कृषि, वन , बागवानी, स्वास्थ्य, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गये ।  कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पूर्व भाजपाइयों ने नगर में ढोल नगाड़ों के साथ धन्यवाद रैली निकाल उप जिला अस्पताल का शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया ।


तहसील प्रांगण में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक दुर्गेश लाल, ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार व भाजपा जिला महामंत्री पवन नोटियाल ने दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी की जमकर प्रशंशा करते हुए पुरोला को उप जिला अस्पताल की सौगात देने की लिए आभार व्यक्त किया ।


बहुउद्देश्यीय शिविर में कृषि, बागवानी, वन, सहकारिता, डेयरी विकास, पशुपालन, ग्राम्य व स्वास्थ्य आदि विभागों के स्टालों में विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।


विभिन्न विभागों के स्टालों में वन विभाग द्वारा लगाया गया स्टाल हर किसी के आकर्षण के केन्द्र में रहा । वन विभाग द्वारा लगाए गये स्टाल में पिलटू व रिंगाल से बने उत्पाद प्रदर्शित किये गए । वन विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर पिलटू ( चीड़ की पत्तियों)  से बने विभिन्न उत्पाद जैसे खड़ाऊ, चटाई , पॉकेट हेंगर, कैप के साथ रिंगाल से बने मोबाइल स्टैंड, टोकरियां व विभिन्न सजावट की वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया ।  वन दरोगा अमीन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि टोन्स वन प्रभाग के डीएफओ सुबोध काला के निर्देशन में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को  पिलटू व रिंगाल से बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि टोंस वन प्रभाग के अंतर्गत चीड़ बहुतायत होने के चलते यहां इनसे बनने वाले उत्पादों के गुर महिलाओं को सिखाये जा रहे हैं, जिससे एक तरफ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है वही दूसरी तरफ चीड़ की पत्तियों का सदुपयोग कर इनसे होने वाली वनाग्नि की भी रोकथाम होगी ।


इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचन्द शाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, मण्डल महामंत्री राहुल नोटियाल, ओपी नोडियाल, पीएल हिमानी, सरदार सिंह नेगी, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, उपजिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा, बीडीओ पुरोला राजेंद्र जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ,राजनेता व आमजनता उपस्थित रहे ।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ