तहसील परिसर पुरोला में "एक साल नई मिसाल" कार्यक्रम के अंर्तगत 29 मार्च को सेवा थीम पर बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

 उत्तरकाशी 23 मार्च 2023 सूचना विभाग 



       राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 28 मार्च को प्रातः 11 बजे तहसील परिसर मोरी एवं 29 मार्च  प्रातः 11 बजे तहसील परिसर पुरोला में "एक साल नई मिसाल" कार्यक्रम के अंर्तगत *सेवा थीम* पर बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।  इस हेतु एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने सभी विभागों को उक्त कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल स्थापित कर विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान करने एवं सभी विभागों को समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के आदेश जारी किए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ