क्षेत्राधिकारी बड़कोट ने होमगार्ड जवान गजेन्द्र प्रसाद को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित । थाना पुरोला का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण। नमोन्यूज़ ने होमगार्ड जवान गजेन्द्र प्रसाद द्वारा पुरोला की यातायात व्यवस्था को व्यस्थित करने व ड्यूटी के प्रति समर्पण को लेकर चलाई थी कबर स्टोरी ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला ।

पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट,  सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा मंगलवार को थाना पुरोला का छमाही निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर एवं बैरिकों की साफ-सफाई का जायजा लिया गया तत्पश्चात भोजनालय, हवालात, शस्त्रागार व कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों का बारिकी से अवलोकन किया गया।


थाने पर उपलब्ध शस्त्रों की साफ-सफाई का जायजा लेते हुए जवानों की शस्त्र हैण्डलिंग जांची गयी। आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर उपकरणों को हर समय तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित माल मुक़दमाती के निस्तारण हेतु सम्बंधित को पत्राचार करने एवं लम्बित शिकायतों/प्रार्थना पत्रों एवं विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए।  उनके द्वारा कर्मचारियों की बीट बुक का निरीक्षण करते हुये बीट बुक की सही से मेंटेन करने के निर्देश दिये गये। 

निरीक्षण के अंत मे उनके द्वारा थाने के समस्त स्टाप का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं पूछी गयी एवं उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस दौरान उनके द्वारा क़स्बा पुरोला में यातायात में अच्छी ड्यूटी करने पर होमगार्ड के जवान गजेन्द्र प्रसाद को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि नमोन्यूज़ द्वारा गजेंद्र प्रसाद की ड्यूटी के प्रति समर्पण व रोज के जाम से उनकी ड्यूटी से निजात मिलने के लिए कबर स्टोरी बनाई थी । 


निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक पुरोला,  खजान सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ