बीजेपी मण्डल कार्यकारिणी का एकदिवसीय अधिवेशन सम्पन्न । जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यसमिति को किया संबोधित

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 नवगठित बीजेपी मण्डल कार्यकारिणी का प्रथम अधिवेशन मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न । बतौर मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने कार्यसमिति को किया संबोधित ।


 सोमवार को नवगठित भाजपा मंडल कार्यकारिणी का प्रथम अधिवेशन पुरोला नगर में स्तिथ आईएसबीटी कॉम्प्लेक्स में संम्पन हुआ । मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पंवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने अधिबेशन को संबोधित किया । जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने में हर उस कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान है जो दिन रात पार्टी के सिद्धांतों व कार्यो का प्रसार कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधान पार्टी है व यहां ऊपर से किसी भी नेता को थोपा नही जाता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद एक स्वयंसेवक व धरातल पर पार्टी के सिद्धांतों को जनजन तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ता रहे व पार्टी के हर कार्यकर्ता को उनके पदचिन्हों पर चलते हुए पार्टी की नींव रखने वाले राष्ट्रनायकों के स्वप्नों को साकार करते हुए  विकसित व मजबूत भारत का निर्माण करना है । उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत अपनी सैन्य जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर था , लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने तरक्की कर आज विश्व के तमाम देशों को हथियार देना शुरू कर दिया है । यही नही केन्द्र सरकार ने हर घर मे रशोई गैस पहुचाने के लिए महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना चलाई । देश के भीतर कांग्रेस के साशन में जितनी सड़क एक साल में बनती थी उतनी अब एक दिन में बनती है । भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनी है व जिस ब्रिटेन के हम गुलाम रहे वो हमसे फ्रीट्रेड अग्रीमेंट करने के लिए मिन्नतें कर रहा है । यही नही विदेश नीति के मोर्चे पर आज हर देश मोदी की ओर देख रहा है । उन्होंने कार्यसमिति में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से पार्टी के सत्ता में आने के बाद हुई देश की प्रगति व सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यो को प्रचारित व प्रसारित करने का आह्वान किया ।


 कार्यसमिति की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पंवार ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति को लाभवन्तित करने की अपील की । कार्यसमिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रंवाई- जौनपुर की जनता को निशुल्क भूमि आवंटन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

कार्यसमिति में राजेश भंडारी, राहुल नौटियाल, नवीन गैरोला, ओपी नोडियाल,उपेन्द्र असवाल, रघुवीर पंवार, राजेंद्र गैरोला, राजपाल पंवार, रामचन्द्र पंवार, बलदेव रावत, रामप्यारी रतूड़ी आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ