गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन व मार्गदर्शन को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज मोलटाड़ी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम समन्वयक व शिक्षक अमर बत्रा ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का संचालन करते हुए यशपाल चौहान ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव को लेकर छात्राओं का मार्गदर्शन किया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि माता, बहन, दादी व अन्य निकट के संबधी ही किशोरावस्था के सखा होते है । उन्होंने बताया कि छात्राओं को किशोरावस्था में हुये किसी भी परिवर्तन को छुपाना नही चाहिये अपितु निकट के सम्बन्धी से उचित परामर्श लेना चाहिए ।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला से ममता बिजल्वाण , बुरांश प्रोजेक्ट से प्रकाश राज, कार्यक्रम समन्वयक भागीरथी , विद्यालय प्रधानाचार्य तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे ।


0 टिप्पणियाँ