गजेंद्र सिंह चौहान
मुस्टिकसौड़ में उत्तरकाशी जिला कार्यसमिति के द्वितीय दिवस की बैठक का जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार व जिला सह प्रभारी सौरभ थपलियाल के द्वारा उद्घाटन किया गया ।
कार्यसमिति के द्वितीय दिवस को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामन्त्री अजय कुमार ने संगठनात्मक रूप से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार व प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए निरंतर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है व आज भारत एक आर्थिक व सैन्य महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है ।
कार्यसमिति की बैठक में संगठन कार्य विस्तार, मन की बात कार्यक्रम, जोशीमठ आपदा, जी-20 में भारत के नेतृत्व, सहित राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी सत्येंद्र सिंह राणा ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के पुनः अध्यक्ष बनने एवं प्रदेश अध्यक्ष बनने पर महेन्द्र भट्ट को कार्य माध्यम बधाई देते हुए कहा कि पार्टी का नेतृत्व कुशल हाथों में होने की बजह से भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। उन्होंने राजनीतिक प्रस्ताव पर बात करते हुए कहा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तरकाशी जनपद में चलाई जा रही विकास एवमं लोक जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन निरंतर लाभवन्तित हो रहा है।
कार्यसमिति बैठक में प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभ , गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान , पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल , पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश चौहान ,उत्तरकाशी जिला सह प्रभारी सौरभ थपलियाल ,अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री स्वराज विद्वान , जिला महामंत्री पवन नोटियाल, प्रदेश पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी , मंडलों के अध्यक्ष ,मोर्चों के अध्यक्ष ,विशेष आमंत्रित सदस्य ,जिला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे ।




0 टिप्पणियाँ