गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
विगत दो वर्षों से पेट्रोल-डीजल के लिए ठोकरे खा रहे पुरोला वासियों की समस्या का अंततः पेट्रोल पंप के दुबारा चालू होने से समाधान हो गया है । विधायक दुर्गेश्वर लाल ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रिबन काट विधिवत दुबारा पम्प को आम ।
शुक्रवार को सृष्टि सर्विस स्टेशन द्वारा संचालित पेट्रोल पंप के दुबारा सुरु होने से पुरोला के वाहन चालकों व आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है । विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आम लोगो व राजनीतिकों की उपस्थिति में पेट्रोल पंप का रीबीन काट विधिवत शुभारंभ किया । विदित हो कि विगत कुछ वर्षों से पम्प संचालक सृष्टि सर्विस स्टेशन पम्प का सुचारू संचालन नही कर पा रहे हैं । अंततः लगभग दो वर्ष पूर्व पम्प का संचालन पूर्णतः ठप पड़ गया व तेल भरने वाली मशीनों को भी हटा दिया गया था । पेट्रोल पंप बंद होने के बाद वाहन चालकों को हो रही असुविधा के चलते पेट्रोल डीजल की ब्लैक मार्केटिंग सुरु हो गई थी, जिस कारण प्रसाशन ने जनता की सुविधा के लिए एक पेटी डीलर भी नियुक्त कर दिया ।
अब विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा पम्प के विधिवत शुभारंभ करने से वाहन चालकों व आम जनता ने राहत की सांस ली है । पम्प के प्रबंधक बिनोद हिमानी ने समस्त वाहन चालकों व आम लोगो को पहले से भी बेहतर सुविधाएं व गुणवत्ता देने का आश्वासन दिया है ।
पम्प शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पवन नोटियाल, बरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री उपेन्द्र असवाल, ओपी नोडियाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, मनमोहन चौहान, वीनोद नोडियाल , तहसीलदार पुरोला शीशपाल असवाल, एसएचओ पुरोला केएस चौहान आदि उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ