गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटि- चडोतरा में आयोजित सपनो की उड़ान कार्यक्रम में न्यायपंचायत खडक्यासेम के अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चो ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सीआरसी त्रेपन सिंह रावत ने कहा क्रिएटिविटी के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा को बढ़ाना सपनो की उड़ान का मुख्य उद्देश्य है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी व अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया । कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट के विद्यार्थियों ने सरस्वती बन्दना की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम संयोजक रमेश बडोनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए सपनो की उड़ान प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे सभी विद्यालयों की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के निर्णायकों की जानकारी दी ।
प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमोला सहित कोटि, सुनाली, धिवरा आदि विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में प्रांतीय शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष बिनोद रतूड़ी, दिलीप रावत,कबिन्द्र असवाल, धीरेंद्र नेगी, धर्मलाल, सुखदेव नोडियाल, रमेश बडोनी, सुरेंद्र चौहान, घनश्याम डिमरी, दीपिका कंडियाल, गणेश रतूड़ी ,शिक्षकगण , विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राये व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ