गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला
रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले का क्षेत्र के आराध्य देवता राजा रघुनाथ ओडारु- जखण्डी ( मटिया महासू ) महाराज के कर कमलों द्वारा हुआ विधिवत शुभारंभ । मेले में बाहर से आये व्यापारियों ने लगाए जाट- पकोड़ी, वस्त्र, कारपेट व विभिन्न गृह उपयोगी वस्तुओं के स्टाल ।
पुरोला में हर वर्ष लगने वाले रंवाई बसन्तोत्सव एवमं विकास मेले का रविवार को विधिवत पूजा पाठ के साथ क्षेत्र के आराध्य देवता राजा रगुनाथ के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया । इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की अगवानी में क्षेत्र के आमजनों ने थान पुजेली से पुरोला आगमन पर ढोल बॉजो व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । खेल मैदान में आयोजित हो रहे बसन्तोत्सव एवम विकास मेले का देव माली द्वारा रीबीन काटकर व आशीर्वचन के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मेले के मुख्य अतिथि आचार्य शिवप्रसाद नोटियाल का बैच अलंकरण कर स्मृतिचिन्ह भेंट किया । नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा श्री मटिया महासू समिति के अध्यक्ष रबिन्द्र नेगी व मालियों राजाराम नोडियाल एवम बालकृष्ण नोडियाल का बैच अलंकरण किया गया ।
इस अवसर पर कमल संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने स्वस्तिवाचन का पाठ किया तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी चली आ रही परिपाटी के अनुसार ईष्ट देवताओं, मालियों, पुजारियों व थोकदारों को तिलक लगाकर मेले के सुचारू संचालन हेतु ईष्ट देवताओं का आशिर्वाद लिया । मेले के विधिवत शुभारंभ के बाद मेले में आये अथितियों ने विभिन्न प्रकार के झूलो का लुत्फ उठाने के साथ लोकगायक सुंदर प्रेमी सहित विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न लोक गीतों के साथ खूब मनोरंजन किया ।
![]() |
| लोक गायक सुंदर प्रेमी प्रस्तुति देते हुए |
मेले में पुरोला के बाहर से आये हुए व्यापारियों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगा रखे हैं , जिनमे विभिन्न प्रकार के चाट, पकोड़ी, जूस, सब्जी, वस्त्र, शॉल, कारपेट व वर्तनो के स्टाल लगे हैं ।
मेले के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व प्रधाचार्य कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला आचार्य शिवप्रसाद नोटियाल, पंडित राजाराम नोडियाल, बालकृष्ण नोडियाल, जय प्रसाद नोडियाल, जगमोहन नोडियाल, धर्म सिंह नेगी, जयेन्द्र राणा, पंडित गोविंद राम नोटियाल, टिका राम नोडियाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, दीपक नोडियाल, अंकित पंवार, सतीश चौधरी, सरदार सिंह नेगी , अनिल बेसारी, बिहारी लाल शाह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, नगर अध्यक्ष कबिन्द्र असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, नारायणी चौहान, रेखा नोटियाल जोशी, रोजी सिंह सौंदान, राजपाल रावत, जगदेव नेगी, देवराज नेगी, आशीष नेगी, गाजेन्द्र नेगी, अमीन नेगी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ