गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बिसन सिंह चुफाल ने केंद्रीय बजट में उत्तराखंड राज्य के चौमुखी विकास, स्वरोजगार व पर्यटन हेतु किये गए धन आवंटन को महत्वपूर्ण बताया।
गुरूवार को लोनिवि पुरोला के अतिथिगृह में आयोजित प्रेसवार्ता में चुफाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड के हर गांव को सड़क मार्ग से जोडनें,चारधाम के साथ पहाड़ी क्षेत्रों को पर्यटन के रूप में विकसित कर बेरोजगारों को होमस्टे,ट्रैकिंग, होटल व्यवसाय आदि योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार मुहैया करानें को लेकर बजट में प्रावधान किया है। चुफाल ने कहा कि मोटे अनाजो मंडवा,झंगोरा,कोणी व चिणा आदि की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इनके समर्थन मूल्य घोषित करने के साथ इनसे बनने वालो उत्पादों हेतु युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रशिक्षीत किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इनसे बनने वाले उत्पादों की देश व विदेशों में भारी मांग है जिसको लेकर बेरोजगारों को व्यावसायिक रूप में उत्पादन कर स्वरोजगार से जोडने को सरकार योजना बना रही है। बीते कई वर्षों से प्रदेश में विभिन्न आयोगों के माध्यम से कराई जा रही प्रतियोगितात्मक परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर चुफाल ने कहा कि सरकार हर मामले में गंभीरता से जांच कर रही है एवं भर्ती घोटाले को लेकर दो दर्जन से अधिक लोगो को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा।
इससे पूर्व पुरोला पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। प्रेसवार्ता के अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह पंवार,राजेंद्र प्रसाद गैरोला,चरण शाह,नवीन गैरोला, राहुल नोटियाल, कपिल नेगी, सरोज माहील , मीना सेमवाल,जगत सिंह चौहान, कमलेश नोटियाल, सरतराम नोटियाल, बिरेंद्र सिंह रावत, रामचंद्र पंवारआदि भाजपाई मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ