गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
उतराखंड सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री एप्पल मिशन स्वरोजगार योजना के तहत विधायक दुर्गेश्वर लाल रंवाई घाटी के किसानों को फल पट्टी विकसित करने को गंभीर प्रयास कर रहे हैं । योजना को अमली जामा पहनाते हुए मंगलवार को उन्होंने पुरोला में किसानों को उन्नत किस्म की सेब की पौधे बांटे । इससे पूर्व उन्होंने सोमवार को मोरी विकासखंड के विभिन्न गांवों को सेब के बगीचे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सेब के पौधे वितरित किए ।
उद्यान विभाग के अंतर्गत एप्पल मिशन के तहत पौध वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है व बागवानी के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी योजना है । उन्होंने कहा कि गांव के बेरोजगार युवाओं को बागवानी के माध्यम से स्वरोजगार अर्जित करनें के उद्देश्य से ये योजना एक क्रांतिकारी पहल है । उन्होंने सभी प्रगतिशील युवाओं से बागवानी मिशन का लाभ उठाकर स्वालम्बी व आत्मनिर्भर बनने की अपील की ।
कार्यक्रम में उधान अधिकारी एके मिश्रा ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बागवानों,किसानों को पौध लगानें के तोर तरीके,समय व देखरेख करने की बारीकियों से अवगत करवाया ।
पौध वितरण कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित,जिला उद्यान अधिकारी एके मिश्रा, प्रभारी पंकज राणा,डीएस रावत,अतोल सिंह चौहान,दिनेश रावत व डीपीसी सदस्य लोकेंद्र कंडियाल,युद्धवीर रावत,पीएल हिमानी,अमीचन्द शाह, जगमोहन पंवार,सुनील भंडारी, लोकेश उनियाल,राहुल नौटियाल,राजेश आदि मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ