गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला नगर पंचायत द्वारा आयोजित 15 दिवसीय रंवाई बसन्तोत्सव एवमं विकास मेले के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया व खूब तालियां बटोरी।
सोमवार को खेल मैदान में चल रहे रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों ने रासो,तांदी,छुपती, छोड़े,पवाड़े व हारुल आदि पारम्परिक गीतों ने मेले में आये लोगो का खूब मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान, सुनील बेसारी,नवीन भट्ट,मुकेश मस्ताना, दिनेश खरियाल,जितेंद्र,कुलदीप,श्याम लाल आदि दर्जनों गायकों ने अपने पारम्परिक गांनो सलारी-मलारी,अतरी कु रौन,तू बर्मी ना जाए बिरुषा,रूपेण सुपीन बहन्दी आपीड थान,तियुनि बजार नेगी रानियां भकाण,आई सूआ टोड़िया कु टेल आदि गांनो से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
मेले में जंहा एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने पारम्परिक गीतों का भरपूर आनंद लिया वंही ग्रामीण क्षेत्रों से आये बच्चों व महिलाओं ने झुला,ड्रेगन ट्रैन,ऊंट की सवारी का खूब लुफ्त उठाया।
बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने डीप प्रज्वलित कर मेले के दूसरे दिन कार्यक्रम की सुरुवात की । उन्होंने पूर्व के वर्षो की भांति इस बार भी मेले को भव्य रूप देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की सराहना करते हुए इस तरह के मेलों को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सबको राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर एकजुटता का परिचय देना होगा, जिससे सम्पूर्ण रंवाई घाटी का विकास सुनिश्चित होगा । कार्यक्रम में जेष्ठ उप प्रमुख सरिता रावत,शुभाष नेगी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य चंडिका, राजू, प्रमीला, शुभम, गोविंद पंवार,राखी,राजबाला,प्रसन्ना रावत,मेलाधिकारी एसपी नौटियाल,बरदेव नेगी,जेपी राय,मुन्नी देवी,डिम्पल आदि जनप्रतिनिधि व दर्शक उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ