महाविद्यालय पुरोला में आयोजित संगोष्ठी में नशामुक्ति को लेकर वक्ताओं ने दिये नशा उन्मूलन को लेकर विभिन्न सुझाव । केंसर की तरह फैल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए विभिन्न एजेंसियों व समाज के विभिन्न वर्गों के बीच तालमेल की अपील

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  नशा उन्मूलन को लेकर बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में नशा खोरी से होने वाले नुक़सान तथा उन्मूलन को लेकर वक्ताओं ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी में आये वक्ताओं ने नशाखोरी के उतपन्न विभिन्न सामाजिक बुराइयों को  देश की एकता व अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए छात्रों को इसके प्रति आगाह किया । 


गोष्ठी में मौजूद डा0 कपिल तोमर ने नशे से होनी वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की ।  थानाध्यक्ष खजाना सिंह चौहान ने कहा की युवाशक्ति को नशे से दूर रहकर एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी निभानी है, उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया युवाओं में नशे की आदत डालकर राष्ट्र के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर रहे है । उन्होंने  स्मेक,शराब,चरस व नशे के बढ़ते कारोबार से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी के आंकड़े समेत कई कानूनी जानकारी देने के साथ ही युवा पीढ़ी को बचाने को लेकर समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर जिम्मेदारी लेने का आह्वान  किया ।

 होने वाली विमारियों व दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा कई तरह का होता है स्मेक,शराब एवं भांग,अफीम,बीड़ी,सिगरेट,ड्रग्स  व हर इंसान के नशा करने के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं।

 सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार ने  केंसर की तरह फैल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के बीच व्यापक समन्वय के साथ हर जिम्मेदार व्यक्ति को जागरूक रहने की अपील की । उन्होंने कहा की नशा से शारीरिक,मानशिक व आर्थिक हानि के साथ साथ समाज मे विभिन्न विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं। 

 इस मौके पर प्राचार्य डाॅ एके तिवारी,डा0 नवीन नौटियाल,

डा0 बिसंम्बर जोशी,किसन रतूड़ी,प्रताप रावत,राजेंद्र लाल आर्य,राजीव नौटियाल,फातिमा खान, गौहर फातिमा,डा0वाईपी रतूडी, बृजमोहन चौहान,डा0 प्रहलाद रावत,अरबिद रावत,अरूण रावत,भूपाल कार्की,प्रताप रावत, आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ