गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला नगर पंचायत द्वारा आयोजित 15 दिवसीय रंवाई बसन्तोत्सव एवमं विकास मेले के पंचम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार ऐसी भारद्वाज ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांध दर्शकों का खूब मनोरंजन किया व खूब तालियां बटोरी।
बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोजी सिंह सौंदान , बरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट शेर सिंह रावत व उपजिलाधिकारी पुरोला जितेंद्र कुमार का नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, बिहारी लाल शाह व गोपाल कैंतुरा ने फूल मालाओं से स्वागत किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि रोजी सिंह सौंदान व एडवोकेट शेर सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर पंचम दिवस के कार्यक्रमो का शुभारंभ किया । पंचम दिवस के कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का नगर पंचायत द्वारा बीच अलंकरण व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
पंचम दिवस के कार्यक्रम में हिमाचल से आये लोक कलाकार की प्रस्तुतियों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में आये लोगो का एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से खूब मनोरंजन हुआ । मंच संचालक प्रेम पंचोली ने हिमाचल से आये हुए कलाकारों का परिचय कराते हुए आकवाणी मंडी में रेडियो जॉकी के पद पर कार्यरत संजय ठाकुर को ऐसी भारद्वाज के कार्यक्रमो के संचालन की जिम्मेदारी दी । भारद्वाज की टीम में शामिल कलाकार शांति भूषण ने दरोगा जी सिटी बजाई, पुरोला लग बल मेला, तेरा मेरा प्यार , मामा मरु सिंह आदि प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । ऐसी भारद्वाज ने तेरी आवाज हवाओ में, कांची रे कांची रे, ठंडो रे ठंडो आदि हिदी गानो से हजारों दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।
कार्यक्रम में भरत लाल, मीना सेमवाल, नारायणी चौहान, सुलोचना देबी, बलदेव नेगी, देवराज नेगी, शांति हिमानी, अंकित चौहान, शिवाकांत गैरोला, राजपाल रावत, आशीष नेगी आदि जनप्रतिनिधि व दर्शक उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ