बड़कोट।
अतोल रावत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई कि विगत दिनों लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की पूर्व में जो बैठक आहूत की गई थी। उसमे यह निर्णय लिया गया कि नगर पालिका के जिन वार्डों में पेयजल की भारी दिक्कतें आ रही है उन्हें पृथक रूप से पेयजल लाइन दी जाएगी बैठक में निर्णय लिया गया की वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 7 में यात्रा काल के दौरान भारी पेयजल की समस्या बनी रहती है।जिस कारण दिनोदिन स्थानीय जनता को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।जिलाधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी भी दशा में नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा जाना चाहिए। पेयजल की विकट समस्या को देखते जिलाधिकारी रुहेला ने 28 लाख की धनराशि जल संस्थान पुरोला को अवमुक्त कर दी है,जल्द की टैंको का कार्य सुचारू कर दिया जाएगा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत के द्वारा गढ़वाल जल संस्थान पुरोला डिविजन के अधिशासी अभियंता से अपेक्षा की है की यात्रा काल से पूर्व बड़कोट नगर पालिका की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कर दें।

0 टिप्पणियाँ