गजेन्द्र सिंह चौहान
महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून एवं हरी थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में कक्षा 06 में प्रवेश एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैटमिंटन, जूड़ो, का ट्रायल्स/चयन जनपद के मिनी स्टेडियम पुरोला एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम मनेरा में 21,22 अप्रैल 2023 को लिया जायेगा।
स्पोर्ट्स कॉलेज मेें प्रवेश हेतु इच्छुक बालक जिनकी आयु 10 वर्ष से कम ओर 12 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले बालक विवरण-पत्रिका प्रवेश फार्म का शुल्क 150रु का भुगतान कर जिला खेल कार्यालय मनेरा उत्तरकाशी से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त कर सकते है।
इस आशय की जानकारी जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा दी गयी।

0 टिप्पणियाँ