पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर आचार्य लोकेश बडोनी ने उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

कृतज्ञ राष्ट्र आज स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राष्ट्र नायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है । सेवा भारती के विभाग प्रचारक आचार्य लोकेश बडोनी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये ।


उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक व कुशल संगठन करता थे । वे जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे । उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी । वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और शसक्त भारत चाहते थे । उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर हम सबको मजबूत व समावेशी भारत के स्वप्न को साकार कर सकते है ।

   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ