पुरोला में हुये कथित धर्मांतरण के मामले में पहली गिरफ्तारी , गिरफ्तार महिला की धर्मांतरण के खिलाफ बने नये कानून के तहत हुई गिरफ्तारी । पादरी व अन्य की कोर्ट की अनुमति से ही हो सकती है गिरफ्तारी ।

 गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला

 बीते 23 दिसम्बर को पुरोला में हुये कतिथ धर्मांतरण में कल देहरादून से पहली गिरफ्तारी हुई है ।


गिरफ्तार महिला एकता पत्नी अमन कुमार को इस मामले में अहम कड़ी बताया जा रहा है । बीते 23 दिसंबर को पुरोला के छिबाला गांव में चल रहे कतिथ धर्मांतरण की हिंदूवादी संगठनों को भनक लग जाने से उन्होंने इसकी जमकर मुखालत की थी । बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने धर्मांतरण का विरोध कर रहे लोगो के साथ मारपीट पर उतारू हो आई थी । जिस पर हिंदूवादी संगठनों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया किया व धर्मांतरण करने वालो की गिरफ्तारी की मांग की ।

 थानाध्यक्ष पुरोला केएस रावत ने बताया कि गिरफ्तार महिला को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है व इस मामले अन्य के खिलाफ कानून सम्मत कार्यवाही गतिमान है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ