गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गुंदियाटगांव के स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने गांवों में स्वछता अभियान चलाकर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ सहित स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूकता अभियान चलाया।
अटल उत्कृष्ठ इंटर कॉलेज गुंदियाटगांव के एनएसएस स्वयं सेवी इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन छात्र- छात्राओं ने रेवड़ी,कंडिया आदि गांव में स्वछता अभियान चालाय । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने बतौर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उन्होंने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय में संचालित क्रियाकलापों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने से राष्ट्रनिर्माण के प्रति इच्छाशक्ति का निर्माण होता है । उन्होंने कहा कि विद्यालय में संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में वे अपने स्तर से हर सम्भव मदद करेंगे । कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत व मनवीर रावत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम का आज चौथा दिन है। शिविर में 50 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एनएसएस विशेष शिविर में प्रत्येक दिन स्वछता,स्वास्थ्य,नशामुक्ति,साक्षरता आदि विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है व ग्रामीणों के साथ मिलकर सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वछता व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में भजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा सहित विद्यालय अभिभावक संघ अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,प्रधानाचार्य जयवीर रावत, जिलामहामंत्री भाजपा पवन नौटियाल, गोविंद राम नौटियाल,ओमप्रकाश नौडियाल,ग्राम प्रधान पल्लवी रावत,लक्मी पोखरियाल,दीपक नेगी,राजेश भंडारी,मलकेश सेमवाल,बृजमोहन पंवार,नवीन, आदि लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ