पुरोला शरदोत्सव, सांस्कृतिक एवमं कृषि विकास मेले के द्वितीय दिवस लोक गायक सुंदर प्रेमी व अनिल बेसारी ने बांधी समा , पूर्व विधायक राजकुमार, व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री उपेंद्र असवाल सहित जनगीतों पर झूमे दर्शक ।

 गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला

  कल से सुरु हुए शरदोत्सव, सांस्कृतिक एवम कृषि विकास मेले के दूसरे दिन पूर्व विधायक राजकुमार ने मेले में आये सभी कलाकारों का स्वागत करते हुये उन्हें रंवाई की संस्कृति का प्रतीक बताया । मेले की की सुरुवात में लोकप्रिय जन गायक अनिल बेसारी ने सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।



वही रंवाई के सर्वाधिक लोकप्रिय गायक सुंदर प्रेमी ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियां दी । उनके द्वारा सर्वाधिक लोकप्रिय गानों में से एक साठी पांसाई पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी ।


मेले में बृजमोहन चौहान, धीरेंद्र कंडियाल, उपेंद्र असवाल, ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष मदन नेगी, उपाध्यक्ष बद्री नोडियाल,, कुलदीप बिजल्वाण, मीना सेमवाल, रेखा रावत, अमित नोडियाल, अनिल नोडियाल, कुलदीप समाजसेवी व नवनीत चौहान सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ