भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारीकर जनपद मैं प्रार्टी कार्यों को विस्तार देने के लिए मण्डल प्रभारियों की नियुक्ति की ।

गजेन्द्र सिंह चौहान


भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारीकर जनपद मैं प्रार्टी कार्यों को विस्तार देने के लिए मण्डल प्रभारियों की न्युक्ति की है ।


 सांकरी मण्डल दुर्गोश सिलवाल , मोरी विनोद राणा , पुरोला हरी मोहन ,नौगांव मुकेश टमटा , बर्निगाड डामटा कमला राणा ,कालिन्दी श्री विजय बडोनी , बडकोट जयचंद रावत , ब्रमखाल पवन नौटियाल , चिन्यालीसौड़ प्रताप राणा , चिन्यालीसौड़ ग्रामीण देश राज बिष्ट , भटवाडी सुरत गुसाई  ,उतरकाशी नागेंद्र चौहान , भागरथी ललीता सेमवाल , डुण्डा हरीश डंगवाल व गाजणा मण्डल प्रभारी बालशेखर को बनाया गया है।


प्रार्टी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा  ने सभी नवनियुक्त मण्डल प्रभारियों को मण्डल मैं निरंतर प्रवास कर बूथ रंचना एवं शक्ति केंद्र तक प्रार्टी को मजबूती प्रदान करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि सभी मण्डल प्रभारीयो की महत्वपूर्ण भूमिका केन्द्र व राज्य की जनकल्याण की योजनाओं , नीतियों को आम जन तक पहुंचाने का कार्य है।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ