पूर्व विधायक राजकुमार का जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत । कार्यक्रम पर उमड़े जनसैलाब को पूर्व विधायक राजकुमार ने किया संबोधित ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  पुरोला में चल रहे शरदोत्सव, सांस्कृतिक एवमं कृषि विकास मेले के अंतिम दिवस कार्यक्रम के अंतिम दिवस मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा का हुआ भव्य स्वागत । कार्यक्रम के अतिथियों के स्वागत में तहसील गेट के सम्मुख सुबह से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ने लगा ।  कार्यकर्ता सुबह से ही बड़ी संख्या में ढोल - बॉजो व रणसिंगे सहित राजकुमार के स्वागत के लिए बड़े उत्साहित दिखे ।


 तहसील गेट पर पूर्व विधायक राजकुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा व नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा सहित अन्य अतिथियों का स्वागत कर कार्यकर्ताओ जुलुश के रूप में बड़े उत्साह के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल खेल मैदान तक ले गये । शरदोत्सव मेले के अंतिम दिवस पर पूर्व विधायक राजकुमार, सतेंद्र राणा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया व तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते कुलदीप समाजसेवी ने ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष मदन नेगी को आज के अतिथियों के स्वागत में दो शब्द कहने को मंच पर आमंत्रित किया । मदन नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूर्व विधायक राजकुमार का 58 वां जन्मदिन है व जिस लगन व मेहनत से 40 वर्षो से वे क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण के लिए निरन्तर प्रयासरत है उसका लिए जनता सदैव उनकी शुक्रगुजार रहेगी ।


 इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने रंवाई घाटी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में पत्रकार अरविंद थपलियाल, किसान जयेंद्र सिंह, बागवान मनमोहन सिंह चौहान, बद्री प्रसाद नोटियाल, भाजपा जिला महामंत्री पवन नोटियाल, व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री उपेंद्र असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,  मोहब्बत नेगी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक महाशक्ति बना है, आज हम हथियारों के आयातक से निर्यातक बन गए हैं । उन्होंने कहा कि भारत को महाशक्ति अकेले नरेंद्र मोदी ने नही अपितु हम आप जैसे उन असंख्य लोगो ने बनाया है जिन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी पुरोला विधानसभा के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को किर्यान्वित कर रहे हैं । पुरोला में उप जिला अस्पताल व ऑपरेशन थियेटर के निर्माण पर कार्य किया जा रहा है ।

 इसके बाद पूर्व विधायक राजकुमार के 58 वे जन्मदिन के अवसर र केक काटकर उन्हें बधाई दी गई । तत्पश्चात पूर्व विधायक राजकुमार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आए सभी लोगो का आभार जताया व उनकी अपेक्षाओ पर खरा उतरने का भरोसा देते हुए, पुरोला विधानसभा के विकास में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व का आभार जताया ।

इस अवसर पर पंकज राणा, बृजमोहन चौहान, भाजपा जिला मंत्री हरिमोहन चन्द, मीना सेमवाल, अमित नोडियाल, दिवाकर उनियाल, नवनीत चौहान, जनक सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ