रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथराजकीय इंटर कालेज मोल्टाडी के 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन । बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने छात्र- छात्राओं को संबोधित कर राष्ट्र निर्माण के कार्यो में बढ़चढ़कर योगदान देने का किया आह्वान ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  दहेज प्रथा उन्मूलन, बेटी पढ़ाओ, साक्षरता व महिला उत्पीड़न को लेकर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति के साथ राजकीय इंटर कालेज मोल्टाडी का 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का मंगलवार को समापन हो गया । कार्यक्रम के अंतिम दिवस छात्र- छात्राओं ने  रंगा रंग लोक सांस्कृतिक तांदी गीतों की सुंदर प्रस्तुति के साथ उपस्थित ग्रामीणों व अतिथियों का खूब मनोरंजन किया ।

     


 राजकीय इंटर कॉलेज मोलटाड़ी के 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजना शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा दिप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने से एक जिम्मेदार नागरिक का निर्माण होता है व छात्र जीवन मे भविष्य के प्रति जिम्मेदारी का अहसास भी होता है । उन्होंने कहा कि विद्यालय में चल रही विभिन्न शिक्षणोंत्तर गतिविधियों के विकास में वे अपने स्तर से हर सम्भव मदद देंगे। उन्होंने ग्रामीणों से एनएसएस स्वयं सेवकों के सात दिनों में गांव में शुरू किए गए स्वच्छता व सफाई अभियान व जागरूकता अभियान को आगे भी जारी रखनें की अपील की।

  एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमर वत्रा ने 7 दिवसीय शिविर संचालन में ग्रामीणों व अतिथियों का सहयोग पर आभार जताया । उन्होंने शिविर के सात दिनों के लिए गांव में चलाए गए सफाई, स्वच्छता व जागरूकता अभियान के समय सारिणी की जानकारी दी बताया कि शिविर में कुल 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।

 

 इस अवसर पर डीपीसी सदस्य लोकेंद्र सिंह कंडियाल,गोंविद  राणा,रमेश नौटियाल,एलम पंवार,संत लाल,  प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद बंधानी, जयवीर सिंह रावत,गोपाल सिंह चौहान,प्रदीप,मनवीर रावत समेत स्वयं सेवक छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ