पछुआ दून में 26 जनवरी से होगी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ । प्रदेश कांग्रेस महासचिव अतोल रावत ने प्रेसवार्ता कर देहरादून जनपद के विभिन्न विकासखंडों में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी

 नमोन्यूज़ ब्यूरो देहरादून

   आगामी 26 जनवरी से पछुआ दून जनपद में होगी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आगाज । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अतोल रावत ने विकासनगर में प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी कार्यक्रम एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर पछवा दून जिले में आगामी 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ होगा ।

   उन्होंने कहा कि  हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विकास खंडों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।


उन्होंने अवगत कराया की जनपद के बड़े-बड़े ग्राम सभाओं में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव में प्रतिभाग करेंगे ।  प्रेरेसवार्ता में उनके साथ पछवा दून के जिलाध्यक्ष संजय किशोर , कार्यकारी अध्यक्ष  लक्ष्मी अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने  प्रतिभाग किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ