विधायक दुर्गेश्वर लाल के सम्मुख छलका बुजुर्गों का दर्द, पेंशन लेने के लिए 18 किमी पैदल चलने की पीड़ा से कराया अवगत । दूरस्थ गांव सर में आयोजित शिविर में ग्रामीणों में बदहाल शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की उठाई मांग ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  क्षेत्र की जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल निरन्तर प्रयासरत है । चाहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण हो या क्षेत्र में डॉक्टरों की तैनाती हो विधायक दुर्गेश्वर लाल युद्धस्तर पर जनसमस्याओं का निराकरण हेतु कार्यरत हैं ।


इसी क्रम में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु पुरोला तहसील के सुदूर बडियार क्षेत्र  के सर गांव में विधायक दुर्गेश्वर द्वारा मंगलवार को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया कैम्प लगाया गया । शिविर में बडियार क्षेत्र के 8 गांवों के लोगो ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया , जिसपर विधायक ने समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । शिविर में आये लोगो ने बडियार की बदहाल शिक्षा को लेकर नाराजगी जताई । ग्रामीणों का कहना था कि यहां की विद्यालयों में तैनात अधिकांस शिक्षक गैर हाजिर रहते हैं जिसका खामियाजा यहां के बच्चो को भुगतना पड़ रहा है ।

 क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस न होने से हो रही दिक्कतों को लेकर ग्रामीणों ने जरूरी कार्यवाही करने का अनुरोध किया, वही बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों ने एएनएम केंद्र डीगाडी में फार्मासिस्ट की नियुक्ति व एक एलोपैथिक अस्पताल खोलने की मांग की ।  

 शिविर में ग्रामीणों ने बुजुर्गों को पेंशन हेतु पैदल व सड़क मार्ग से गुन्दीयाटगाँव तक जाने के कष्टकारी सफर से अवगत कराते हुए बडियार में पेंशन वितरण हेतु कैम्प लगाने का अनुरोध किया । ग्रामीणों समस्याओं के निराकरण हेतु मुखर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि की वे खुद दुरस्त व दुर्गम क्षेत्र के रहने वाले हैं । सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं दूर होने का दर्द क्या होता है वे अच्छी तरह से जानते हैं । उन्होंने कहा कि वे खुद इन तकलीफों को झेल चुके हैं व पुरोला विधानसभा के हर नागरिक तक बेहतर सुविधाओ को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा दूरस्थ बडियार क्षेत्र में शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी आचार्य लोकेश बडोनी मधुर जी ने कहा कि सही सोच से ही जनता का विकास होता है । उन्होंने कहा कि पहली बार पुरोला विधानसभा को एक ऊर्जावान प्रतिनिधि मिला है, जिसकी बानगी दूरस्थ क्षेत्र में अधिकारी जनसमस्याएं का निराकरण कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बडियार के सभी गांवों को त्वरित कार्यवाही कर सड़क मार्ग से जोड़ना नितांत आवश्यक है व विधायक दुर्गेश्वर लाल इस कार्य को अवश्य अंजाम तक पहुंचाएंगे ।

 शिविर में विधायक दुर्गेश्वर लाल के साथ उपजिलाधिकारीपुरोला जितेंद्र कुमार, तहसीलदार शीशपाल असवाल, डॉ कपिल तोमर, रोशन वर्मा व पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ