गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पूर्व मंत्री स्व0 बरफियालाल जुंवाठा की 80 वीं जयंती पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने नगर क्षेत्र के 309 लाख रूपए से इंटर लाकिंग टायल से तैयार रास्तों, सड़कों व वाहन पार्किंग का लोकार्पण व शिलान्यास किया । लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वर्गीय बीएल जुवांठा के स्मृतिस्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की अपील की ।
नवनिर्मित वाहन पार्किंग स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने 35 लाख रुपए की लागत से तैयार कुमोला रोड इंटरलॉकिंग टाइल्स वर्क, 51 लाख लागत से तैयार छाड़ा रोड इंटरलॉकिंग टाइल वर्क व 62 लाख रुपए लागत से तैयार बस व टैक्सी स्टैंड पार्किंग का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र के युवा एवम बेरोजगारों स्वरोजगार देने के लिए नगर पंचायत द्वारा 37 दुकानों का निर्माण किया गया , जिनमें व्यवसाय कर लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं । उन्होंने कहा पुरोला बाजार में आये दिन लगने वाले जाम की मुख्य वजहों में से एक पार्किंग का न होना है व आज वाहन पार्किंग का सुचारू संचालन के बाद जाम की समस्याओं पर कुछ हद तक राहत मिलेगी ।
उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय बीएल जुवांठा को याद करते हुए कहा कि विकास का जो सपना उन्होंने देखा था हम सबको उन स्वप्नों को साकार करने के लिए एकजुट होकर युद्धस्तर पर कार्य करना है । इससे पूर्व जुवांठा के पुत्र पूर्व विधायक राजेश जुवांठा समेत क्षेत्र के भाजपाइयों,कांग्रेसियों समेत विभिन्न पार्टियों के लोगों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुंवाठा के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, आचार्य शिव प्रसाद नौटियाल,धर्म सिंह नेगी, रोजी सिंह सौंदाण,प्यारे लाल हिमानी, जगदीश हिमानी,धीरपाल रावत,जयेंद्र रावत,गोपाल कैंतूरा,बलदेव सिंह असवाल,बिहारी लाल शाह,जगदीश गुसाईं,कौशल्या भंडारी नारायणी चौहान,सुलोचना,लारवीरी,रावत,सुभाष नेगी,चमन अमित नौटियाल आदि लोग मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ