जूनियर शिक्षक संघ की जिला व ब्लॉक कार्यकारिणियों की संयुक्त बैठक में जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षको की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई ।


रविवार को विकास खंड पुरोला में उत्तराखंड राज्य जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारणी एवम समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष  भगत सिंह महर ने की।बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई।


1. वेतन विसंगति 17140 पर प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा हाईकोर्ट में लंबित केस की परिस्थितियों के उपरांत हो रही वसूली पर कार्रवाई गतिमान की जाय।

2. उच्चीकृत विद्यालयों में पद्दोनती की जाय, साथ ही शासनादेसानुसार उच्चीकृत 

 विद्यालयों का पृथक से संचालन किया जाय।

3. जनपद स्तर पर पूर्व में जूनियर है स्कूलों में स्वीकृत पदों के अनुसार ही पद्दोनति की जाय, न कि छात्र संख्या के आधार पर।

4. विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों के निरीक्षण करने पर विद्यालयों में पाई गई खामियों का निस्तारण प्रिंट मीडिया में न कर विकास खंड स्तर पर संबंधित विद्यालय के अध्यापक एवम जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पुरोला के सम्मुख चर्चा परिचर्चा करके की जाय। जिससे शिक्षा विभाग की गरिमा समाज में धूमिल न हो,और शिक्षकों एवम अधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य बना रहे।

5. विकास खंड स्तर पर लंबित चयन वेतन मान का तत्काल निस्तारण किया जाय 

6. विकास खंड स्तर पर पीएफएमएस हेतु डाटा ऑपरेटर नियुक्त किए जाएं जिससे शिक्षकों को सायबर कैफे में न जाना पड़े।

    बैठक में जनपदीय अध्यक्ष  भगत सिंह महर,जिला मंत्री दिनेश चौहान,जिला कोषाध्यक्ष  घनश्याम प्रसाद पैनुली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद मिस्र,संयुक्त मंत्री सूरवीर सिंह पडियार , राकेश कुमार अध्यक्ष भटवाड़ी, तेग सिंह भंडारी अध्यक्ष डुंडा,पुलम सिंह भंडारी चिन्यालिसौ‌‌ड़,सुरेश प्रसाद भट्ट नौगांव, निर्मला वर्मा नौगांव,विजय बडोला,चरण सिंह असवाल पुरोला,मनमोहन सजवान पुरोला,महावीर सजवान,मारकंडी प्रसाद सेमवाल,सुशीला पंवार,जयलक्ष्मी रावत,गीता जुडियाल,शांति प्रसाद, राजेश गोयल,प्यारेलाल भारती,यशवंत चौहान,दरमियान पंवार, रतन लाल सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ