पुरोला में छात्रसंघ चुनाव में लहराया एबीवीपी का प्रचम । अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शिवम नोडियाल जीते , सचिव बने महिदेव राणा

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के आज हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित  ।


  शनिवार को सुबह 8 बजे से सुरु हुए मतदान में दोपहर 1 बजे तक 559 छात्र- छात्राओं में से कुल 471 ने मतदान किया ।


 परिचय पत्र समय से न बनाने की बजह से कुछ छात्र- छात्राओं को मतदान से वंचित किये जामे की वजह से हंगामे की स्तिथि खड़ी हो जाने की बजह से मतगणना 4 बजे सुरु हो पाई । उपजिलाधिकारी पुरोला जितेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉक्टर एके तिवारी, निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर यमुना प्रसाद रतूड़ी , निर्वाचन अधिकारियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में  मतपेटी को खोला गया व 5 राउंड की गणना के बाद परिणाम घोषित किये गए ।

प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने सभी निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद एवम गोपिणीयता की शपथ दिलाई । सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाल सभी छात्र- छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया

  बताते चले कि कोषाध्यक्ष पद पर मात्र एक नामंकन एबीवीपी की शाक्षी द्वारा भरा गया था जिस वजह से उनका पहले निर्विरोध निर्वाचन हो गया । साय 4 बजे से सुरु हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शिवम नोडियाल 318  मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए । जबकि उपाध्यक्ष पद पर अनुज 293 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए , सचिव पद पर एबीवीपी के महिदेव राणा 307  मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए वही श सचिव पद पर रहीश 287 , वही विश्विद्यालय प्रतिनिधि पद पर धीरेंद्र 287- मत प्राप्तकर निर्वाचित हुए ।


चुनाव संपन्न करानें वालों में एसडीएम जितेंद्र कुमार,सीओ एसएस भंडारी,डा0 गणेश रतूडी,डा0 बिसंम्बर जोशी, कृष्ण रतूड़ी,डा0विनय नौटियाल,फातिमा खान,गौर फातिमा,राजेंद्र आर्य,तवसुम जांह,दीपक चौहान,गोपाल कार्की व जगन्नाथ असवाल, थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत व विधालय कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।


   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ