गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला
हिमाचल विधानसभा चुनाव के आज आ रहे परिणामो से उत्तराखंड के कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है । एक तरफ अभी तक के परिणामो व रुझानों में कांग्रेस की झोली में 40 व बीजेपी 25 पर सिमटती नजर आ रही है । वही कांग्रेस नेतृत्व को खरीद फरोख्त का डर भी सत्ता रहा है जिस कारण कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान भेजने की तैयारी कर रही है ।
पुरोला में हिमाचल विजय पर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, पीसीसी सदस्य रेखा नोटियाल जोशी ने प्रेस से बातचीत में जीत का श्रेय सोनिया गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन को दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने हिमाचल में पूरी ताकत झोंक दी बावजूद कुशासन से अजित जनता ने कांग्रेस को जीतकर भाजपा को करारा सबक सिखाया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनहित में काम करती आई है व आगे भी जनता के हितों के प्रति समर्पित रहेगी ।

0 टिप्पणियाँ