अंकिता हत्याकांड में वीआईपी कनेक्शन को उजागर करने की मांग को लेकर पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला । सीबीआई जांच की मांग को लेकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला






गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 अंकिता हत्याकांड में वीआईपी कनेक्शन को उजागर करने को लेकर शनिवार को पुरोला में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए आरोप लगाया कि अंकिता की हत्या के ढाई माह बाद भी वीआईपी कनेक्शन को ले सरकार वीआईपी का नाम उजागर न करके मामले में लीपापोती कर रही है ।  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वीआईपी का नाम उजागर करने के अपेक्षा विधानसभा में सदन को भी गुमराह करने  का आरोप लगाया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा भाजपा का बेटी पढ़ाओ बेटी बढाओ का नारा सिर्फ पोस्टरों व बैनरों तक ही सीमित रह गया है हकीकत में भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीँ है । वही बरिष्ठ कांग्रेस नेता बिहारी लाल शाह व जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत ने कहा की भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है व सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय अपराधियों को सरक्षण दे रही है,  उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही हत्याकांड में वीआईपी कनेक्शन का नाम उजागर कर उचित कार्यवाही नही होती है तो तहसील स्तर पर उग्र  आंदोलन किया जायेगा

पुतला दहन कार्यक्रम में रोजी सिंह सौंदान,नारायणी देवी,जगदीश गुसांई, धीरेंद्र नेगी, कमला राम शर्मा,मोहन लाल भूराटा,ओमप्रकाश रावत,  जयेन्द्र रावत, अंबिका व दर्शनी आदि दर्जनों कांग्रेसी शामिल रहे। 


---


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ