पुरोला पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत ।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

   कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान का यमुनाघाटी आगमन पर मंगलवार को डामटा, बर्निगाड, नौगांव व पुरोला में कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया । कांग्रेस कार्यकर्ताओ में सुबह से ही प्रदेश अध्यक्ष व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत को लेकर भारी उत्साह है । कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ ढोल बाजों सहित फूलमालाओं से डामटा,बर्निगाड, नौगांव सहित पुरोला में  उनका भव्य स्वागत किया ।


पुरोला में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत करते हुए  बरिष्ठ नेता बिहारी लाल शाह व पीसीसी मेम्बर रेखा नोटियाल जोशी ने यमुनाघाटी आगमन व दिनेश चौहान को जिलाध्यक्ष नियुक्त करने के लिए उनका आभार जताया व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान को बधाई दी । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा , नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा जोशी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा सेवादल को मजबूती देने की सराहना की ।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के साथ सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने को लेकर एकजुट रहते हुए निरन्तर जनता के बीच कार्य करने की अपील की।  प्रदेश अध्यक्ष महरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर तानाशाही रवैये से जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया उन्होंने अपने संबोधन में अंकित हत्याकांड का उदाहरण देते हुए कहा कि भजपा की ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार में आज भ्रष्टाचार चरम पर है,प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नही है अपनो को बचाने के लिए सरकार में बैठे लोग मौन हैं। उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी,मंहगाई के आंकड़े रखते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था,गरीबी कम करने का वादा किया था लेकिन सरकार की विफलताओं को प्रदेश की जनता जानती है। जो भी वादे सरकार ने किए उनके उलट कार्य हो रहा है।सरकार के लोग सत्ता के नशे में अपने किये सब वादे भूल गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनसरोकार के मुद्दों पर एकजुट हो कर सड़क से संसद व विधानसभा तक लड़ने को हर पल तैयार रहने की अपील की।वंही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यमुना घाटी दिनेश चौहान ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन की मजबूती को लेकर दृढ़तापूर्वक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर  जयेंद्र रावत,मोरी अध्यक्ष राजपाल रावत, धीरेंद्र नेगी,जगदीश गुसाईं,सरोज रावत,ओमप्रकाश रावत,राजी राणा,रोजी सिंह सौंदाण,नारायणी देवी,विजय सारस्वत,भुवनेश उनियाल आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ